
नगर निगम की ओर से पवित्र शिवगंगा में पानी भरने का कार्य जारी
देवघर। श्रावणी मेला की तैयारियों के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए देवघर नगर निगम द्वारा पवित्र शिवगंगा सरोवर में पानी भरने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्य निरंतर जारी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे परंपरागत रूप से पूजा-पाठ एवं स्नान कर सकें। निगम की जल आपूर्ति शाखा एवं कनीय अभियंता सुमन कुमार की देखरेख में पताल डी से पाइप के माध्यम से नियमित रूप से जल आपूर्ति की जा रही है। नगर निगम द्वारा यह पहल विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है जो प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में शिवगंगा में स्नान कर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं। मौके पर नगर आयुक्त ने रोहित सिन्हा ने कहा श्रद्धालुओं की आस्था सर्वोपरि है। उनकी सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शिवगंगा में जल भराव का कार्य समय पर पूरा किया जाएगा। नगर निगम की यह पहल श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों के बीच सराहना का विषय बनी हुई है।









