
नगर आयुक्त ने किया श्रावणी मेला की तैयारियों का औचक निरीक्षण
देवघर। आगामी श्रावणी मेला को लेकर देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा बुधवार को नगर निगम के अभियंता शाखा, सफाई शाखा, बिजली शाखा एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिवगंगा घाट की विशेष सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं रंग-रोगन के कार्यों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित कनीय अभियंताओं को दिया गया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिवगंगा घाट की साफ-सफाई उच्च स्तर की होनी चाहिए ताकि कांवरियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा शिवलोक परिसर, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क एवं कांवरिया पथ का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी सहायक नगर आयुक्त, सभी सहायक अभियंता, नगर प्रबंधक एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे। नगर आयुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला देवघर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है और इसकी व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।









