प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 10वीं वर्षगांठ पर लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 10वीं वर्षगांठ पर लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश

देवघर। बुधवार को देवघर नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत संचालित घटक 4 के लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन शहर के विभिन्न वार्ड में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देशानुसार किया गया। ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी राज्यों को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है‌। जिसमें गृह प्रवेश, लाभुक सम्मान समारोह, आवास पूर्णता प्रमाण पत्र वितरण, महिला लाभुकों का सम्मान आदि कार्यक्रम किया जाना है। आज कुल 16 लाभुकों का गृह प्रवेश वार्ड नंबर 4, 10, 24, 35 एवं 36 में किया गया। शेष कार्यक्रम नगर निगम कार्यालय सभागार में शनिवार को आयोजित किया जाएगा। वर्तमान में घटक 4 अंतर्गत 15594 आवास स्वीकृत है। जिसमें 12296 आवास पूर्ण हो गया। शेष आवासों को दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लेना है। अब नए आवास के लिए पीएमएवाई के पोर्टल से आवेदन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त, अर्बन प्लानर, तकनीकी विशेषज्ञ, सभी वार्ड सर्वेयर, लाभुक उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें