
श्रावणी मेला को ले सिविल सर्जन ने किया पुराना सदर अस्पताल का निरीक्षण
देवघर। श्रावणी मेला के मद्देनजर देवघर के सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी द्वारा टावर चौक स्थित पुराना सदर अस्पताल का निरीक्षण बुधवार को किया गया।उन्होंने सदर अस्पताल के लिपिक चितरंजन विश्वकर्मा को निर्देशित किया कि 30 जुन तक सभी व्यवस्था को समुचित करा लें। साथ ही सिविल सर्जन द्वारा आउटसोर्स कंपनी के सफाई कर्मचारी को यह भी निर्देश दिया गया कि उक्त अवधि तक पूरे परिसर की सफाई हो जानी चाहिए। नर्सिंग स्कूल की प्रभारी प्राचार्य द्वारा लिखित आवेदन पर की पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग छात्रावास का भवन जर्जर हो चुका है और रहने लायक भवन नहीं है। इस संदर्भ में भी उसी परिसर के दूसरे भवन को छात्रावास के लिए चिन्हित किया गया। जिसमें निदेशित किया गया है जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए छात्रावास में रह रहे छात्राओं को इसमें ले आया जाए। निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, प्रशासनिक प्रभारी डॉ शरद कुमार, रक्त अधिकोष प्रभारी डॉ बिधु विबोध, नर्सिंग स्कूल की प्रभारी प्राचार्य सुलोचना कुमारी, नर्सिंग ट्यूटर दिव्या ज्योति, लिपिक तरुण तिवारी, चितरंजन विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









