बाबा मंदिर में व्याप्त अव्यस्था को लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री ने दिया एक दिन का सांकेतिक धरना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाबा मंदिर में व्याप्त अव्यस्था को लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री ने दिया एक दिन का सांकेतिक धरना 

दर्शन व्यवस्था में तीन दिनों के अंदर सुधार नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन: कार्तिकनाथ ठाकुर 

देवघर। द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अव्यवस्था में दुरूस्त करने व श्रावणी मेला की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं बाबा मंदिर में दर्शन की बैकडोर दर्शन व्यवस्था व व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा धीरे धीरे गरम होते जा रहा है। इससे तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश व्याप्त है। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने अन्य तीर्थ पुरोहितों के साथ बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने बाबा मंदिर में फैली अव्यवस्था पर सवाल खड़ा किया और जिला प्रशासन से तहत तक पहुंच कर बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज का धरना सांकेतिक है। यदि तीन दिनों के अंदर व्यवस्था में सुधार और कार्रवाई नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र होगा। सोशल मीडिया के माध्यम से देखा गया है कि बाबा मंदिर प्रबंधन का एक कर्मचारी दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से पैसा लेकर और नाम लिखकर बैकडोर से गर्भगृह में प्रवेश कराने का काम किया जा रहा है। यह घोर निंदनीय है और जिला प्रशासन को इस पर कड़ा रूख अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अव्यवस्था पूर्व से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को यह पता लगाना चाहिए कि आखिर इस भ्रष्टाचार को किसके इशारे पर अंजाम दिया जा रहा है। इससे सरकारी राजस्व की क्षति तो हो ही रही है साथ ही श्रधालुओं में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है। मेरा जिला प्रशासन से मांग है कि आने वाले कुछ दिनों में श्रावणी मेला है, समय रहते सचेत होना होगा और इस धंधे में लिप्त लोगों को अविलंब कार्य मुक्त करना होगा नहीं तो आने वाला समय में यह भयावह रूप ले सकता है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें