
दो दिनों से रूक रूक हो बारिश से जनजीवन प्रभावित
खेती का काम शुरू होने से किसान खुश, दैनिक कार्य हो रहा है प्रभावित
देवघर। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से रूक रूक कर हो बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वैसे मानसून के प्रवेश से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिला है। जलस्रोत का जलस्तर उपर आया है। गर्मी से जिले अजय नदी, पतरो नदी, जयंती नदी, कदैय नदी, गढ़वा नदी सहित अन्य जलाशय में पानी बहने से लोगों को स्नान करने, सिंचाई करने सहित दैनिक कार्य निपटाने में सुविधा हो रही है। विभिन्न नदी से अवैध बालू खनन होने से नदी में मिट्टी व जंगल झाड़ उग आया है। साथ ही जलस्रोत निचे जाने का मुख्य कारण है। दो दिन से बारिश होने के किसान भिंग कर काम कर रहे हैं। मजदूरों को कम मिलने के साथ उनका कार्य, छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुआ है। विभिन्न विद्यालयों में अन्य दिनों के अपेक्षा विद्यार्थी की उपस्थिति कम हो रही है। बाजार व सड़कों पर चहल पहल में कमी आयी है।

देवघर में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो एलर्ट जारी किया है और कल शुक्रवार तक बारिश होने की संभावना व्यक्त किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के वैज्ञानिक शोमित चक्रवर्ती ने बताया कि कल शुक्रवार तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जिले का तापमान अधिकतम 28 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। नबारिश को लेकर पंडित मणिकांत झा ने कहा कि पूजा पाठ कराकर परिजनों का भरण-पोषण करते हैं। बारिश होने से यजमान के यहां नहीं जा पा रहे हैं। जिससे मेरा रोज़गार प्रभावित हुआ है। अन्नपूर्णा देवी नामक महिला कहती हैं कि बारिश होने से घरेलू काम करने में परेशानी हो रही है। पति व पुत्र को समय पर भोजन कराकर काम पर नहीं भेज पा रहे है। छात्रा कुमारी रिया ने कहा कि बारिश होने से अच्छा लग रहा है। गर्मी से राहत मिला है, लेकिन बारिश के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि जलस्रोत उपर आया और खेतों में किसानों द्वारा खेती काम शुरू कर दिया गया।









