
चंद्रशेखर खवाड़े ने उपायुक्त को शीघ्र दर्शनम व वीईपी भक्तों के निमित्त सुझाव को लेकर सौंपा ज्ञापन
देवघर। पंडा धर्म रक्षिणी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह भाजपा के जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर शीघ्र दर्शनम एवं वीईपी भक्तों के निमित्त सुझाव को लेकर उपायुक्त सह बाबा मंदिर प्रशासक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि शीघ्र दर्शनम कूपन प्राप्त यात्रियों को सुविधा पूर्वक एवं शीघ्रता से जलार्पण करने के लिए पुनः सुझाव हेतु यह पत्र दे रहा हूं। सांख्यिकी विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अवलोकन से ज्ञात होता है कि बाबा मंदिर गर्भ गृह में 1 घंटे में जितने भक्तों को जलार्पण कराया जाता है। लगभग उतनी संख्या में ही शीघ्र दर्शनम कूपन की बिक्री एक दिन में होती है। शीघ्र दर्शनम पूजा करने वाले सभी भक्तों की पूजा मात्र एक घंटा या कुछ अधिक समय में पूर्ण हो सकती है। परंतु सभी भक्त एक समय में उपस्थित नहीं हो सकते हैं जो एक समस्या है। तब इस प्रकार से 1 घंटे के समय को 15 मिनट चार बार कर देने से इस समस्या का निदान आवश्यक हो सकता है। मैंने पूर्व में सामान्य लाइन और शीघ्र दर्शनम लाइन के लिए 45 मिनट और 15 मिनट चलने का आग्रह पत्र दिया है। वीआईपी पूजा के नाम पर फ़िल पाया अथवा कार्यालय के ऊपर बने द्वार जिसमें सेंसर दरवाजा भी लगा है अथवा साधारण वीआईपी कर्मचारी व पदाधिकारी के सगे संबंधी, हित कुटुम्ब आदि के लिए संस्कार भवन और कभी-कभी तो निकास द्वार से प्रवेश को रोकने के लिए एक समिति उपायुक्त के अध्यक्षता में और पंडा धर्म रक्षिणी सभा के देखरेख में बनाकर इन सभी जगहों पर या तो एक ताली जो दो चाभी से खुले अथवा दो ताला जिसकी एक-एक चाभी आपके द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और एक चाभी पंडा धर्म रक्षिणी सभा द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के पास रहे तथा वीआईपी पूजा में शामिल होने वाले लोगों की एक सूची भी दोनों के पास आवश्यक हो तथा दोनों के चाभी के प्रयोग से ही ताला खोला जाने लगे तो सारी समस्या और बदनामी से जिला प्रशासन, मंदिर प्रशासन, प्रबंधन तथा पंडा जी लोग एवं पंडा धर्म रक्षिणी सभा बच सकती है। इस प्रकार के कार्यों से जहां देश-विदेश भर से आए भक्तों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा वही सामान्य कर्मचारियों और अन्य लोगों द्वारा जिस प्रकार से सरकार के राजस्व की चोरी हो रही है। इसे भी रोका जा सकता है।









