देवघर प्रखंड स्तरीय 64 वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट, फाइनल मैच में आरएल सर्राफ स्कूल ने आरमित्रा सीएम एसओई को 2-1 से हराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर प्रखंड स्तरीय 64 वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट,

फाइनल मैच में आरएल सर्राफ स्कूल ने आरमित्रा सीएम एसओई को 2-1 से हराया 

देवघर। गुरुवार को स्थानीय आरएल सर्राफ स्कूल के मैदान में 64वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेल का आयोजन किया गया। जिसमें देवघर प्रखंड  के सात विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर 17 बालक वर्ग में  जीएस हाई स्कूल, आरमित्रा सीएम एसओई, प्ल्स टू हाई स्कूल कोइरीडीह,  हाई स्कूल चांदडीह, आरके हाई स्कूल जसीडीह, आरएल सराफ हाई स्कूल, प्ल्स टू हाई स्कूल मानिकपुर आदि स्कूल शामिल हुए। मैच का शुभारम्भ देवघर प्रखंड के बीपीओ  रौशन कुमार सिंह, आरएल सर्राफ की प्रभारी जूली प्रसाद की उपस्थिति में हुआ। अंडर 17 बालक वर्ग में फाइनल मैच आरएल सर्राफ स्कूल की टीम और आरमित्रा सीएम एसओई के बीच हुआ। जिसकी शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किक मारकर किया गया। फाइनल में आरएल सर्राफ स्कूल की टीम ने 2-1 से जीत हासिल की।

विजयी टीम को जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार के द्वारा ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परियोजना के फील्ड मैनेजर राम सागर सिंह, प्रखंड संसाधन केंद्र के शीतांशु सिन्हा, राहुल भारद्वाज, सर्राफ हाई स्कूल के संजय वर्मा,  प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक शेख मोहमद शाहिद, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार पटेल, पंकज सिंह, मधुसूदन सिंह, राकेश रंजन, ठाकुर मणि भूषण, निर्मलेन्दु गायन, हरिदास राय, निर्मल वर्मा, श्याम मिलन मौर्य, मयूरी कुमारी आदि की भूमिका सरहनीय रही। मैच रेफरी की भूमिका में ललन कुमार ने अपना  योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन सिंह ने किया। मौके पर उपस्थित दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें