
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन को लेकर नगर निगम सक्रिय
अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, स्वच्छता पर दिया जा रहा है ध्यान
देवघर। महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजीत पीटर डूंगडूंग लगातार बैठकर तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में देवघर नगर निगम भी इस दिशा में सक्रिय हो गया है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया गया है। आज ट्रैफिक थाना के सहयोग से कुंडा मोड से बाजला चौक तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया।

इसको लेकर नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम के दो सहायक नगर आयुक्त रंजीत कुमार सिंह व गौरव कुमार एवं दो नगर प्रबंधकों की देखरेख में तीन विशेष टीमें गठित की गई है। साथ ही सहायक अभियंता पारस कुमार के देख रेख में शहर के विभिन्न स्थानों के रोड एवं नालों का मरम्मत्ती का कार्य भी शुरू किया गया है। इन टीमों के द्वारा शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया तथा सड़कों के किनारे अव्यवस्थित रूप से पड़े बिल्डिंग मटेरियल को भी हटाया गया। अभियान के तहत प्रमुख चौक-चौराहों से कूड़े-कचरे का उठाव कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। नगर निगम द्वारा चलाया गया यह अभियान राष्ट्रपति के आगमन से पहले शहर की स्वच्छता और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नगर निगम ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है ताकि देवघर एक स्वच्छ और सुंदर शहर के रूप में प्रस्तुत हो सके। साथ ही नगर निगम की ओर से सभी दुकानदारों से अपील किया गया है कि अपने दुकान की सीमा रोड में स्थित नाले के पीछे तक ही रखे।










