
झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का लिया जायजा
टीम की सदस्यों ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख से की मुलाकात
स्व हरिशंकर पत्रलेख को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक-संवेदना किया व्यक्त
देवघर। शुक्रवार को झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्यों की टीम देवघर दौरे पर थी। आयोग टीम में टीम में रूचि कुजूर और डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन शामिल हैं। इस दौरान टीम की सदस्यों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। इसके अलावा टीम की सदस्यों ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से विचार-विमर्श किया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में नाबालिगों से यौन शोषण, बाल संरक्षण व उनके अधिकारों से संबंधित मामलों को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों चाइल्ड एक्ट, पोक्सो एक्ट, स्पॉन्सरशिप स्कीम और बाल श्रम की रोकथाम जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी।आज टीम की सदस्यों ने जिले के सारवां प्रखंड का दौरा किया और सारवां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व भंडारो आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम सदस्य सारवां के कुशमाहा गांव पहुंच कर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व उनके परिजनों से मुलाकात की। मौके पर टीम की सदस्यों ने पूर्व मंत्री के पिता स्वर्गीय हरिशंकर पत्रलेख के निधन पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व शोक-संवेदना व्यक्त किया।









