
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन को लेकर उपायुक्त ने पंडा धर्मरक्षिणी सभा के साथ की बैठक
हम सबों का प्रयास हो कि राष्ट्रपति देवों की नगरी देवघर से एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर प्रस्थान करेः उपायुक्त
देवघर। महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के दो दिवसीय बाबानगरी देवघर आगमन में चार दिन शेष बचा है। राष्ट्रपति 10 व 11 जून को बाबानगरी में रहेंगी। आगामी 10 जून को वह वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर तीन बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। रात्रि विश्राम स्थानीय परिसदन में करने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 11 जून को बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और दोपहर बाद वापस लौट जाएगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आज शुक्रवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने तीर्थपुरोहित समाज व पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष, महामंत्री व सदस्यों ने मुलाकात कर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रपति के आगमन के दौरान बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के संबंध में विमर्श किया। साथ हीं बाबा मंदिर में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था व आवश्यक प्रोटोकॉल को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों से सभी को अवगत कराया। मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व सम्मानित किया गया।

इस दौरान नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज, महामंत्री निर्मल झा मंटू, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, संजय मिश्रा, बाबा मंदिर प्रबंधक संतोष कुमार, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









