
राष्ट्रपति आगमन व श्रावणी मेला को ले मेंटेनेंस के कारण छह घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगा बंद
सत्संग विद्युत शक्ति उप केंद्र से निकलने वाले सभी 11केवीए फीडर के उपभोक्ता होंगे प्रभावित
देवघर। महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के 10 व 11 जून को दो दिवसीय बाबानगरी देवघर आगमन व 11 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेला को लेकर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सत्संग विद्युत शक्ति उप केंद्र का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस अवधि में सत्संग विद्युत शक्ति उप केंद्र से निकलने वाले सभी 11केवीए फीडर सुबह के 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बंद रहेगी। इस फीडर से प्रभावित होने वाले क्षेत्र सत्संग, सर्किट हाउस, महावीर कॉलोनी, पुरनदाहा, बमपास टाउन, देवसंघ, कोरियासा, गुलिपथार आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। बता दें कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 10 जून को दोपहर तीन बजे के आसपास वायुसेना के विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का सड़क मार्ग से स्थानीय परिसदन पहुंचेगा, जहां रात्रि विश्राम करने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 11 जून को बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वापस परिसदन लौटेंगी और कुछ देर विश्राम करने के बाद देवीपुर स्थित एम्स देवघर के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और वापस लौटने के बाद बाबानगरी से विदा होगी। महामहिम के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर सुरक्षा व सुविधा का व्यापक प्रबंध किया जा रहा है। जिसके तहत विद्युत शक्ति उप केंद्र का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है।









