मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तहत 2.619 लाख लाभुकों के बीच राशि भेजी गयीः उपायुक्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तहत 2.619 लाख लाभुकों के बीच राशि भेजी गयीः उपायुक्त

देवघर। गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तहत माह अप्रैल 2025 को लाभुकों के बीच 2500 रूपये किस्त की राशी भेजी जा चुकी है। जिसमें से देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत 18970, देवीपुर 15901, करौं 13601, मारगोमुण्डा 11456, मधुपुर 20447, मोहनपुर 27843, पालोजोरी 22352, सारठ 23595, सारवां 14267 एवं सोनारायठाड़ी प्रखण्ड में 10985 के अलावा देवघर 13528, मधुपुर 6471 एवं मोहनपुर अंचल अन्तर्गत 1197 कुल 200619 लाभुकों के बीच कुल 501547500 रूपये की राशि भेजी जा चुकी है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें