
जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे बनियाडीह गांव
मृतक 12 वर्षीय मनीष दास के परिजनों को बंधाया ढांढस
दोषी को स्पीड ट्रायल तहत कठोर कानूनी सजा दिलाने का काम करें: डॉ मुनम संजय
देवघर। जिले के सारवां प्रखंड के बनियाडीह गांव में गत मंगलवार 27 मई को दलित 12 वर्षीय मासुम मनीष दास की हत्या कर दी गई है। घटना का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय कांग्रेस नेताओं के साथ आज मृतक के घर बनियाडीह गांव पहुंचे तथा शोक संतप्त परिजनों से मिलकर घटना पर संवेदना प्रकट की। उन्होंने रोते बिलखते परिवारजनों को ढांढ़स बंधाया। घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए घटनास्थल का भी मुआयना किया। उन्होंने कहा कि सारे तथ्यों से स्पष्ट जाहिर होता है कि यह घटना एक बड़ी लोमहर्षक घटना के साथ एक अमानवीय कृत्य भी है, जो मन को झकझोर देने वाली घटना है। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने परिजनों की बातों से अवगत होकर उन्हें भरोसा दिलाया कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले पर पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए तेजी से न्याय दिलाने का काम करेगी। झारखंड में गठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के हर नागरिकों के साथ खासकर गरीब, मजलुमों, शोषित तथा पीड़ितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

हमारा प्रयास रहेगा कि इस घटना का गहन एवं विस्तृत जांच करते हुए दोषी को स्पीड ट्रायल तहत कठोर से कठोर कानूनी सजा दिलाने का काम करें। यह सरकार जातिय भेद-भाव और समाजिक असामनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही परिजनों को सरकारी सुविधा के साथ उचित मुआवजा भी मिले इसके लिए हम प्रयास रत रहेंगें। इस दौरान जिला बीस सूत्री सदस्य एवं कांग्रेस के जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष नित्यानंद सेवक, जिला सचिव गणेश दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।









