
पुत्र के जन्मदिन पर स्वीटी मिश्रा ने किया रक्तदान
देवघर। अपने पुत्र साकेत शायन के जन्मदिन पर स्वीटी मिश्रा ने स्थानीय टावर चौक स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर अपने बच्चे को मानव सेवा का शानदार उपहार दिया है। बता दें कि इस परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे के जन्मदिन पर रक्तदान करते हैं। रक्तदान करने वाली माता स्वीटी ने कहा कि अपनों के जन्मदिन पर किसी को जीवनदान देने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। यदि समाज के सभी लोग ऐसे रक्तदान करने लगे तो रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी। यही नहीं निर्धारित समयांतराल पर रक्तदान करने वाले को हृदयाघात, उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसी बीमारियों से भी सुरक्षित रखता है। मौके पर पति सह सदर अस्पताल के मुख्य लैब टेक्नीशियन मनोज मिश्रा सहित ब्लड बैंक के कर्मी उपस्थित थे।
Author: Baba Wani
Post Views: 423









