
मंत्री हफीजुल हसन ने नवनियुक्त 206 चौकीदारों के बीच किया नियुक्ति पत्र का वितरण
नवनियुक्त चौकीदार नये दायित्व और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का करें निर्वाहन: मंत्री
राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी प्रदान कर युवाओं को पंख प्रदान किया है: उपायुक्त
नवनियुक्त चौकीदारों में महिला 52 तथा पुरुष 154 शामिल
देवघर। बुधवार को स्थानीय नंदन पहाड़ शिल्पग्राम आडिटोरियम में आयोजित चौकीदार संवर्ग नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री जल संसाधन व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 206 नवनियुक्त चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। जिसमें 52 महिला व 154 पुरूष शामिल हैं। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री के सपनो को साकार करने की दिशा में आज युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिल रही हैं। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी कि जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर ओएमआर शीट का उपयोग एवं शारीरिक जांच में आरएफआईडी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया। जिससे चौकीदार नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और त्रुटिविहीन रही। अब आप सभी अपने अंचलों के हिसाब से बिट अनुसार नियुक्त होंगे। नवनियुक्त चौकीदारों का कार्य काफी महत्वपूर्ण होगा और पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

सरकार युवाओं के साथ हर वर्ग के सपने को साकार करने के लिए लगातार कर रही है कार्य: मंत्री
मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चौकीदार नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है। आज का दिन देवघर व झारखंड के लिए एक नई पहल का दिन है। राज्य सरकार ने पहली बार पहली बार पूरे झारखण्ड में चौकीदार की बहाली पूर्ण पारदर्शिता से कराई गई है। राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल चौकीदार हेतु 286 पद स्वीकृत है, जिसके आलोक में कुल 206 को आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, जल्द ही शेष पदों पर नियुक्ति की जायेगी। आप सभी अपने क्षेत्र में रहकर अपने वरीय अधिकारियों को बेहतर इनपुट देंगे। ताकि नौजवानों व बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान देवघर विधायक सुरेश पासवान, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी नवनियुक्त चौकीदारों का शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।

जिले के आला अधिकारी थे उपस्थित
इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, स्थापना उपसमाहर्ता मनोज कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सहित सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलों के अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

रक्तदान शिविर में 444 यूनिट रक्तदान कर इतिहास रचा
चौकीदार नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के बीच कार्यक्रम स्थल पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी देवघर की ओर से चैयरमैन जीतेश राजपाल के नेतृत्व में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 444 युनिट रक्तदान कर रक्तविरों ने इतिहास रचा है। जिले के सारठ, देवघर व शिल्पग्राम में तीन चरणों में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। रक्तदान करने वालों में उपायुक्त विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डूंगडूंग सहित अन्य पुलिस जवान व अधिकारी सहित अन्य वर्ग के लोग शामिल हैं।









