
नेताजी सुभाष जागृति मंच ने विश्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर की 164 वीं जयंती मनाई
देवघर। नेताजी सुभाष जागृति मंच के सौजन्य से विश्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर की 164 वीं जयंती मंच के केंद्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती के निजी आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में रविंद्रनाथ टैगोर के चित्र पर मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं अन्य सक्रिय सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण सह पुष्प देकर प्रणाम किया गया। माल्यार्पण के उपरांत रविंद्र संगीत की कार्यक्रम स्थानीय हंसध्वनि कलाकारों के द्वारा रवींद्रनाथ के द्वारा रचित गीत प्रस्तुत किया। विश्वनाथ मुखर्जी उर्फ बबलू दा एवं तपन चक्रवर्ती ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके अलावा शिप्रा, प्राची, आयुष, शाश्वत, हंसराज सिंह, पार्थो सेन व वरिष्ठ तबला वादक सुब्रतो चटर्जी ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, सुनील गुप्ता, राजेंद्र तुरी, सुनील गुप्ता, दीपू झा, कुमकुम बर्मन, रामदासी घोष एवं रुद्र चक्रवर्ती आदि लोगों महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









