
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर लोगों दिलाई गई तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ
सिविल सर्जन सहित अन्य ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, जागरुकता रथ को किया गया रवाना
देवघर। शनिवार को सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। मौके पर पुष्प गुच्छ देकर सिविल सर्जन, जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी एवं जिला बीवीडी पदाधिकारी का स्वागत किया गया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि तम्बाकू निषेध दिवस प्रत्येक साल 31 मई को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य आज कि युवा पीड़ी को तम्बाकू से होने वाले हानिकारक बीमारियों के बारे में अवगत करना है। युवा को तम्बाकू से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी देना है। नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी डॉ मनोज गुप्ता ने कहा कि के इस वर्ष का थीम अपील को उजागर करना, तम्बाकू और निकोटिन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना है। यह थीम तम्बाकू और निकोटिन उद्योगों द्वारा अपने असुरक्षित उत्पादों को आकर्षण बनाने के लिए नियोजित भ्रामक तकनीकों को उजागर करने और चुनौती देने और केंद्रित है।

विशेष रूप से युवा लोगों के लिए। इसके लिए जिले में व्यापक जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को तंबाकू मुक्त भविष्य निर्माण में आगे आना होगा। इसको लेकर जागरुकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ऑडियो संदेश देगा। जिसमें आम जनता को तंबाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों, कोटपा 2003 एवं ई-सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के प्रावधानों की जानकारी देगा अंत में दन्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरद कुमार के द्वारा सभागार में उपस्थित सभी लोगों को तम्बाकू नहीं खाने की शपथ दिलाए गई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान एवं फोटो सेल्फी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता रथ व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिला जिला बीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय यादव, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीन सिंह, अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार वर्मा, रवि सिन्हा, मनीष सिंह, राजीव कुमार, रवि चन्द्र मुर्मू, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।










