
गंगा हरी लेन शनि मंदिर में हुआ महाप्रसाद का वितरण
देवघर। शनिवार को शहर के गंगा हरी लेन स्थित शनि मंदिर में 28 मई को प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज प्रथम शनिवार को भक्तों के बीच हलुआ तथा खीर का महाप्रसाद भक्तों के बीच वितरण मंदिर कमेटी की ओर से किया गया। जहां भक्तगण श्रद्धा भाव से शनि देव महाराज को नमन करते हुए महाप्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता चंद्रशेखर खवाड़े व उनकी धर्मपत्नी ने यजमान की भूमिका में शामिल हुए थे।

Author: Baba Wani
Post Views: 233









