कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित काली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित काली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू 

कलश यात्रा में शामिल हुए पुर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य लोग 

सात सौ महिला व कुंवारी कन्या कलश यात्रा में शामिल हो किया नगर भ्रमण 

देवघर। रविवार को जिले के सारवां प्रखंड के भंडारो गांव में नवनिर्मित काली मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। भंडारो गांव सहित आसपास के गांव की सात सौ महिलाएं व कुंवारी कन्या कलश यात्रा में शामिल हुई। काली मंदिर से निकली कलश यात्रा में शामिल महिला व कन्या माथे पर कलश ले समीप के अजय नदी पहुंची और विद्वान पंडितों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर भंडारों मुस्लिम टोला, सारवां बस पड़ाव, दुखिया मंदिर, मंझिलाडीह ठाकुर बाड़ी, गोलाबाजार, दुबे बाबा मंदिर, पांचूडीह, भंडारों वर्मा टोला होते हुए वापस काली मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। जहां आयोजन समिति की ओर से सभी सात सौ महिला व कुंवारी कन्या को केला खिलाकर व दही शर्बत पिला कर उनका व्रत तोड़वाया।

कलश यात्रा में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते मिले और लोगों का हालचाल जाना। कलश यात्रा समाप्त होने के बाद पूर्व कृषि मंत्री ने मां काली मंदिर में माथा टेककर सूबे की तरक्की व लोगों के खुशहाली की कामना की। इस बाबत आचार्य अतिनंदन पांडेय व भट्टाचार्य वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि सात पंडितों के सान्निध्य में नवनिर्मित मां काली मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। कल सोमवार को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू होगा और मंगलवार को मां काली की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद छाग बलि प्रदान करने के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए आचार्य अतिनंदन पांडेय, भट्टाचार्य वीरेंद्र पांडेय, अंगद पांडेय, त्रिपुरारी पांडेय, महेश पांडेय, आदित्य पांडेय व अरूण पांडेय जुटे हुए हैं।

आयोजन समिति के बिनोद वर्मा ने बताया कि आज हम लोगों के सात पीढ़ी पूर्व नवनिर्मित काली मंदिर के समीप एक महुआ का पेड़ था। जिसमें पूर्वजों द्वारा मां काली की स्थापना की गई थी। बाद में वह पेड़ बरगद पेड़ में बदल गया। जिसके बाद ग्रामीणों में मंदिर बनाने को लेकर जागरूकता आई और भंडारो के 173 हड़ीपति के सहयोग से मां काली का भव्य मंदिर एक साल में बनकर तैयार हुआ। मौके पर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के अलावा आयोजन समिति के कुलदीप वर्मा,  विहिप प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, भाजपा नेता सुधीर सिंह, श्रीकांत वर्मा, विजय वर्मा, बिनोद वर्मा, मालदेव वर्मा, दिलीप ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, सुनील वर्मा, दिलीप वर्मा, विजय वर्मा सहित भारी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें