
देवघर पब्लिक स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित
शिविर में पहुंचे 140 बच्चों का किया गया नि: शुल्क ईलाज, दिया गया उचित सलाह
देवघर। शनिवार को स्थानीय देवघर पब्लिक स्कूल में देवघर डेंटल क्लिनिक की ओर से स्वास्थ्य सह दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच ब्रस व पेस्ट नि: शुल्क वितरित किया गया। मौके पर देवघर डेंटल क्लिनिक के निदेशक डॉ राजीव रंजन की देखरेख में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच किए जाने के साथ दांत व मुंह से संबंधित रोग का नि: शुल्क ईलाज कर उचित सलाह दिया गया। चिकित्सा शिविर में आए बच्चों का ईलाज डॉ राजीव रंजन व डॉ पुजा राय द्वारा किया गया। मौके पर डॉ राजीव रंजन ने कहा कि जिस तरह से लोग अपने दैनिक क्रिया के लिए चिंतित रहते हैं, उसी तरह अपने स्वास्थ्य के लिए भी चिंतित रहे तो बेहतर है। मुंह व दांत मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इसकी अनदेखी आने वाले समय में घात भी साबित हो सकता है। ऐसे में बच्चों के अभिभावक की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। विशेष दिनों के साथ ही व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है। समय समय पर विभिन्न संस्थानों द्वारा लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाता है। इसके अलावा लोगों को दंत व मुंह के साथ स्वास्थ्य की समस्या होने पर चिकित्सक से सलाह लेकर दवा का सेवन करें। देखा जाता है कि कभी कभी कई मरीज शार्टकट रास्ता अपनाने के चक्कर स्वास्थ्य के साथ आर्थिक परेशानी से जूझते हैं। इसलिए इससे बचने की जरूरत है। मरीजों को हल्का स्वस्थ व दंत के साथ मुंह की परेशानी होने पर स्वयं या मेडिकल स्टोर से दवा लेकर उसका सेवन करते हैं, जो मरीजों के लिए हानिकरक भी सिद्ध हो सकता है। जब आगे चलकर समस्या अधिक बढ़ जाता है तो मरीजों को और अधिक परेशानी होती है। शिविर को सफल बनाने में देवघर डेंटल क्लिनिक के निदेशक डॉ राजीव रंजन, डॉ पूजा राय, उदय कुमार, सिकंदर यादव, गोपी कुमार, पुण्य श्लोक राउत सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









