बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण को ले नगर निगम ने शहर 17 निजी क्लीनिक को भेजा नोटिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण को ले नगर निगम ने शहर 17 निजी क्लीनिक को भेजा नोटिस 

देवघर। मंगलवार को देवघर नगर निगम की ओर से बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण को ले नगर निगम ने शहर 17 निजी क्लीनिक को भेजा नोटिस जारी किया गया है। इस बाबत नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि आपके संस्थान द्वारा उत्पन्न बायोमेडिकल वेस्ट चिकित्सीय के सुरक्षित निस्तारण अपशिष्ट का सुरक्षित एवं वैज्ञानिक निस्तारण अत्यंत आवश्यक है। जिससे जनस्वास्थ्य व पर्यावरण को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचे बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम 2016 के अंतर्गत यह अनिवार्य है कि सभी क्लिनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल व प्रयोगशाला आदि जैव चिकित्सीय अपशिष्ट का संग्रह, पृथक्करण, परिवहन व निस्तारण अधिकृत संस्था के माध्यम से करें। जारी नोटिस में संबंधित अस्पताल, क्लिनिक व प्रयोगशाला संचालकों से अनुरोध किया गया है कि यदि आपके द्वारा कोई एजेंसी चयनित किया गया है तो एजेंसी का नाम व एकरारनामा की प्रति व प्रति माह औसत कितनी मात्रा में बायोमेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल किया जाता है कि पूर्ण विवरणी देवघर नगर निगम कार्यालय को समर्पित करें। यदि किसी संस्था द्वारा प्राधिकृत एजेंसी के माध्यम से उक्त नियमावली का अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो सात दिनों के अंदर यह सुनिश्चित करें और अधोहस्ताक्षरी पूर्ण विवरणी के साथ सूचित करें। उक्त नियम का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में आवश्यक व वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

शहर के 17 अस्पताल व क्लिनिक 

इस बाबत देवघर नगर निगम की ओर से शहर के जिस 17 अस्पताल व क्लिनिक को नोटिस जारी किया गया है उसमें अजय सुधा क्लिनिक, विनायक हास्पिटल, होप न्यूरो ट्रमा एंड मल्टीस्पेशलिटी, देवघर एडवांस स्कीन एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक, अर्पणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एपेक्स डायग्नोसिस्ट सेंटर, पतंजलि मेगा स्टोर सह वेलनेस सेंटर, सरोज मदन मेटिरीनीटी केयर, लक्ष्मी नारायण हास्पिटल, मेधा हेल्थ केयर प्रालि, पलक चिल्ड्रेन हास्पिटल, नीलकंठ हास्पिटल, पत्रलेख क्लिनिक बैजु मंदिर गली, द हासि्पटल प्लस सुभाष चौक रोड काली मंदिर के सामने, अक्षय जीवन नर्सिंग होम मदरसा स्कूल के पीछे, जीवन ज्योति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गीता देवी डीएवी स्कूल रोड कास्टर टाउन आदि शामिल है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें