
दिल्ली के जंतर मंतर से निकली जय हिन्द यात्रा में शामिल हुए देवघर के सुशोभित झा
देवघर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में जारी भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में कांग्रेस द्वारा नयी दिल्ली के जंतर-मंतर से निकाली गई जय हिन्द यात्रा में देवघर के कांग्रेस नेता सुशोभित झा ने हिस्सा लिया। यह यात्रा आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और सेना के साहस को सलाम करने के उद्देश्य से निकाली गई थी। दिल्ली में यह यात्रा शाम 4 बजे से जंतर-मंतर से निकाली गई। इस यात्रा में कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं जिनमें से सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, पवन खेड़ा, देवेंद्र यादव, सौरभ शुक्ला, अनिल चौधरी, हारून यूसुफ, संदीप दीक्षित, रागिनी नायक और काजी निजामुद्दीन सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए। कांग्रेस नेता सुशोभित झा ने कहा कि यह यात्रा आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्र की एकजुटता का प्रतीक है और जनता के बीच यह संदेश है कि इस कठिन घड़ी में पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। जय हिंद यात्रा के जरिए कांग्रेसियों ने देश के नागरिकों से शांति, एकता और राष्ट्रहित में संयम बनाए रखने की अपील की।









