स्व विद्या कुसुम की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्व विद्या कुसुम की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ 

शतरंज खिलाड़ियों के मस्तिष्क का व्यायाम: सूरज झा

देवघर। शनिवार को शहर के चिर परिचित समाजसेवी सह खेल प्रेमी सूरज झा द्वारा देवघर चेस एसोसीएशन के बैनर तले स्वर्गीय विद्या कुसुम की पुण्य स्मृति में देवघर जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दो दिवसीय सतरंज प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। फाइनल मैच के दौरान मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित रहेंगे। वहीं इस कार्यक्रम के सम्बंध में सूरज झा ने कहा कि जिस प्रकार मेरी जल सेवा के अलावे अन्य सेवा स्वर्गीय विद्या कुसुम की पुण्य स्मृति में होता है, ठीक उसी तरह बच्चों और युवाओं के लिए यह चेस प्रतियोगिता आयोजित की गई है। एक शरीर को संचालित करनें में मस्तिष्क की जरूरत पड़ती है, तभी हमारा अंग निर्देश के अनुसार कार्य करता है। वहीं सतरंज खेल खिलाड़ियों के मस्तिष्क का एक व्यायाम है, मस्तिष्क मजबूत रहेगा तो भविष्य भी उज्ज्वल होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चीफ आर्बिटर विनोद कुमार साव, डिप्टी चीप सुनील कुमार सिंह, आर्बिटर रिंकी देवी, प्रदीप झा, संदीप मिश्रा, सौरव वर्मा, विजय कृष्ण भारद्वाज, सत्येंद्र दास, शंकर लाल झा, हीरामणि झा, राकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे। 

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें