
सावन महोत्सव में अराध्या राजन ने लहराया परचम, शिव पार्वती की झांकी में दिखी अद्भुत प्रतिभा
देवघर। स्थानीय श्रीकांत रोड बेलाबगन स्थित द मदर चिल्ड्रन प्रिपरेटरी स्कूल में शनिवार को सावन सांस्कृतिक महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सावन की पावनता और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए शिव-पार्वती की झांकी में भाग लिया। प्रतियोगिता में अराध्या राजन ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति, भाव-भंगिमा और अभिव्यक्ति से दर्शकों और निर्णायकों का मन मोह लिया। जिसके लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अराध्या की प्रस्तुति इतनी सजीव और भावनात्मक थी कि विद्यालय प्रांगण में तालियों की गूंज देर तक सुनाई देती रही। द्वितीय स्थान सत्विका तथा तृतीय स्थान प्रिशा ने प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागी आरुषि, सूर्यांश,नैन्सी,अद्विक और वाग्मी ने भी मंच पर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया और उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों से सराहना प्राप्त की। कार्यक्रम को सफलता बनाने में विद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य दीपालीता, विद्यालय के डायरेक्टर रवि कुमार, शिक्षकगण पम्मी, सपना, मेघा का अहम योगदान रहा। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। जिससे उनमें आत्मविश्वास, मंचीय प्रस्तुति और सांस्कृतिक चेतना का विस्तार होता है। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बना है। विद्यालय ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की शृंखला लगातार जारी रहेगी।









