
श्रावणी मेला के ले कल से शहर में एक माह तक शराब की दुकान रहेगी बंद, खरीदारों की उमड़ी
देवघर। बाबा नगरी देवघर का बहुप्रतीक्षित विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन कल 10 जुलाई को विधिवत रूप से शुरू होगा। ऐसे एहतिहात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के ले कल से शहर में एक माह तक शराब की दुकान रहेगी बंद करने का आदेश दिया गया है। एक माह तक शराब दुकान बंद रहने की खबर से शराब, बीयर पीने के शौकीन लोगों की भीड़ खरीदारी करने के लिए शहर के विभिन्न दुकानों में उमड़ पड़ी। जिससे खरीदारों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि कुछ लोग आगे के दिनों के लिए भी शराब बीयर की खरीदारी की है। ऐसा ही नाजारा शहर के राय एंड कंपनी चौक के समीप स्थित एक शराब दुकान में देखा गया। भीड़ इस कदर थी कि आने जाने वाले राहगीर फोटो व वीडियो बनाते भी देखें गए। इस दौरान कई खरीददारों ने आपत्ति भी दर्ज कराया।









