
श्री गोपाल कृष्ण मंदिर के 38 वें स्थापना दिवस पर भजन-कीर्तन का आयोजन
देवघर। सोमवार को स्थानीय कास्टर टाउन स्थित श्री गोपाल कृष्ण मंदिर का 38 वें वार्षिक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मंदिर की स्थापना स्व गीता देवी तुलस्यान ने की थी। मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें देवघर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। रविवार से 24 घंटे का अष्टयाम अखंड हरि कीर्तन शुरू हुआ है, जिसका समापन 7 जलाई को दोपहर में हुआ। आयोजन को सफल बनाने में शंकर तुलसियान, अभिषेक तुलसियान, ज्योत्स्ना तुलसियान, खुशी तुलसियान, गोपाल कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मी मिश्रा, राजेश मिश्रा, भजन गायक कलाकार झलक महाराज, शम्भू आमिन साहब, रवि गुप्ता, मतिंद्र जजवाड़े, मंदिर के सेवक वासुकी पंडित, चन्द्र किशोर एवं शम्भू सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा, श्रृंगार भी हुआ।









