शिव्या डेंटल क्लीनिक में मुफ्त दन्त जांच शिविर का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिव्या डेंटल क्लीनिक में मुफ्त दन्त जांच शिविर का आयोजन

रात में खाना खाने के बाद ब्रश अवश्य करें: डॉ शरद कुमार 

देवघर। बुधवार को सदर अस्पताल के वरिय दन्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार द्वारा पालिका बाजार चौक स्थित पानी टंकी के नजदीक शिव्या डेंटल क्लीनिक में मुफ्त दन्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में लगभग 50 से अधिक मरीजों का मुफ्त जांच किया गया। साथ ही दांत एवं मसूड़ों की बीमारियों के संबंध में उन्हें जागरूक किया गया। डॉ शरद कुमार ने बताया कि 6 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों को नियमित अंतराल पर दन्त चिकित्सक से सलाह लेती रहनी चाहिए। क्योंकि इस अवधि में दूध के दांत टूटते है और नए दांत निकलते है समय पर दूध के दांत नहीं टूटने के कारण जो नए दांत निकलते है वह टेढ़े मेढे हो जाते है। जिसको बाद में इलाज कर ठीक करवाने में काफी दिक्कत होती है। डॉ शरद कुमार ने सभी को यह सलाह दिए कि रात में खाना खाने के बाद ब्रश अवश्य करें। क्योंकि खाने का कोई भी कण अगर रात में सोते समय मुंह में रह जाता है तो उससे दांतों में कीड़े लगते है और मसूड़ों की बीमारी पायरिया भी होती है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में अपने आवंटित रोस्टर ड्यूटी के बाद बचे हुए समय में शिव्या डेंटल क्लीनिक में मुंह एवं दन्त के मरीजों के उपचार हेतु अपनी सेवा देंगे। शिविर में दन्त चिकित्सक दंपत्ति सह शिव्या डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉ अनुराधा कुमारी एवं डॉ मनीष कुमार, दन्त चिकित्सक डॉ जयंती, डॉ रवि रंजन के अलावा सहयोगी के रूप में विकास कुमार एवं रूपेश कुमार उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai