जिलास्तरीय 64 वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट, अंडर 15 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में देवघर ने 3-2 से मोहनपुर को हराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिलास्तरीय 64 वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट

अंडर 15 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में देवघर ने 3-2 से मोहनपुर को हराया

देवघर। गुरुवार को स्थानीय केकेएन स्टेडियम में 64वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का  आयोजन किया गया। जिसमें देवघर जिले के विभिन्न प्रखंड की टीमों ने भाग लिया। अंडर 15 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला देवघर और मोहनपुर के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मैच बराबरी पर रहने के कारण सडेन डेथ नियम से देवघर की टीम ने 3-2 से मोहनपुर पर जीत दर्ज की। मैच का शुभारम्भ देवघर जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार द्वारा  दीप प्रज्ज्वलन कर एवं किक आफ से मैच का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी  संतोष कुमार, एसडीपीओ देवघर, जिला परियोजना के फील्ड मैनेजर राम सागर सिंह, जिला समन्वयक आभा मंडल, एडीओ रानू बोष, सुनीता कुमारी, विभिन्न प्रखंड के बीपीओ रौशन कुमार सिंह, मधु कुमारी की उपस्थिति में हुआ। विजयी टीम देवघर के खिलाड़ियों को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलास्तरीय सुब्रतो फुटबाल प्रतियोगिता अंडर 15 बालक वर्ग के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षक मनीष कुमार सिंह, अभिषेक सिह, भैया शक्ति सिंह, शेख मोहमद शाहिद, पंकज सिंह, संतोष कुमार पटेल, ठाकुर मणि भूषण, निर्भय यादव, अखिलेश कुमार राजभर, मधुसूदन सिंह, प्रवीण यादव, राकेश रंजन, निर्मलेन्दु गायन,  निर्मल वर्मा, श्याम मिलन मौर्य, वीरेंद्र कुमार डे, मयूरी कुमारी, अमित कुमार द्विवेदी, श्याम नारायण दुबे आदि की भूमिका सरहनीय रही। मैच रेफरी की भूमिका में चेतराम श्रृंगारी, संजय चटर्जी, गणेश श्रृंगारी, आलोक बोस, रविनाथ मुर्मू, भूतनाथ टुडू, घनश्याम राना ने अपना सफल एवं निष्पक्ष योगदान दिया। प्रतियोगिता में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें