
पूर्व कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने लिया मेधा दुध उत्पादन फैक्ट्री का जायजा
कहा फैक्ट्री की समस्या को लेकर सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिलूंगा
देवघर। सूबे के पूर्व कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने जिले के सारठ प्रखंड के गोपीबांध में स्थित मेधा दुध उत्पादन फैक्ट्री का जायजा लिया। वह अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को फैक्ट्री पहुंचे और कामगारों व अधिकारियों की समस्या से अवगत हो कर यथासंभव समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यहां के कामगारों को ड्रेस, आई कार्ड आदि समस्या को लेकर फैक्ट्री के यूनिट हेड पंकज कुमार से जानकारी ली है। यहां आने जाने के लिए साइड से रोड की आवश्यकता है। जिसको लेकर मैं जरूरत पड़ने पर गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह सहित मिल्क फेडरेशन के वरिय अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करने व फैक्ट्री के विकास के लिए लड़ाई लड़ने का काम करूंगा। मैंने अपने मंत्री के कार्यकाल में सारठ में मेधा दुध उत्पादन फैक्ट्री की स्थापना की थी। इसका उद्घाटन व शिलान्यास मैंने किया था। इसके अलावा रांची के होटवार, साहेबगंज व पलामू में इस तरह की फैक्ट्री की स्थापना की गई थी। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि 50 हजार लीटर दूध उत्पादन की क्षमता वाले इस फैक्ट्री में आज 40 हजार लीटर दूध का उत्पादन प्रति दिन हो रहा है। इससे यहां के किसान व दुध उत्पादकों लाभ मिला है। मेधा का गुणवत्तापूर्ण यूक्त दुध, पेड़ा, दही, लस्सी आदि शादी या अन्य समारोह में यूज किया जा रहा है। मौके पर राहुल रंजन, टिंकू, अभिमन्यु कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।










