सीएसपी संचालक को घायल कर 4.80 लाख की लूट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीएसपी संचालक को घायल कर 4.80 लाख की लूट 

देवघर। जिले के सारवां थाना क्षेत्र के तुर्कडीहा में एसबीआई का सीएसपी चलाने वाले संचालक दिनेश यादव के मारपीट कर घायल करने के आपाची व प्लसर दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश हथियार बंद लुटेरों ने मंगलवार को सुबह दस बजे के आसपास 4.80 लाख रुपए की लुट लिया। घायल सीएसपी संचालक का इलाज सारवां सीएचसी में किया गया। बताया जाता है कि सीएसपी संचालक दिनेश यादव आज सुबह 9:30 बजे के आसपास अपने घर सारवां थाना क्षेत्र के जगमनडीह से तुर्कडीहा सीएसपी केंद्र जाने के लिए अपनी बाईक पर सवार होकर निकला कि रास्ते में सहारा व तुर्कडीहा के बीच दो बाइक पर सवार हथियारबंद छह नकाबपोश लुटेरों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सारवां थाना प्रभारी कौशल किशोर सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच और मामले छानबीन करने के साथ धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें