
रोहिणी में शहीदों की शहादत को सभी ने किया गया नमन
हमारे शहीदों के अमूल्य शहादत ने राष्ट्रभक्ति की अनूठी गाथा लिखी है: विधायक
देशभक्तों के दिखाए मार्ग पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि: उपायुक्त
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत
देवघर। शहादत दिवस के अवसर पर सोमवार को शहीद स्थल रोहिणी में देवघर विधायक सुरेश पासवान, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद सलामत अली, अमानत अली एवं शेख हारून को माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर उपस्थित विधायक व उपायुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए आदर पूर्वक शाॅल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही निबंध लेखन, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

देवघर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों की कुर्बानियों से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। सबसे महत्वपूर्ण अन्याय के खिलाफ आवाज, नारी की रक्षा के लिए संकल्प, अज्ञानता मिटाने की दिशा में अपना योगदान देकर सही अर्थों में महान शहीदों को श्रद्धांजलि होगी। हमारे शहीदों की अमूल्य शहादत ने राष्ट्रभक्ति की एक अनूठी गाथा लिखी। ऐसे वीर देशभक्तों के दिखाए मार्ग पर चलना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आजाद भारत में अगर हम साँस ले पा रहे हैं तो सिर्फ व सिर्फ अपने वीर शहीदों की वजह से जिन्होंने अपने प्राणों की प्रवाह किये बिना हमारे बेहतर कल हेतु अपन जीवन न्यौछावर कर दिया। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आजादी की पहली लड़ाई में शहीद सलामत अली, अमानत अली एवं शेख हारून के योगदान को नमन करते हुए कहा कि सच्ची श्रंद्धाजलि और सच्चा सम्मान होगा कि हमलोग उनकी शहादत से सीखते हुए देशहित और राज्य सेवा की भावना से कार्य करें। उन्होंने उपस्थित लोगों को वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए बेहतर भविष्य के निर्माण में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि रोहिणी शहीद स्थल पार्क प्रसिद्ध है। हमें उसे और बेहतरी पर ले जाने हेतु वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को इसकी जानकारी हो तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पर्यटक आकर्षित होते हुए इनके इतिहास को जान सके।

उपायुक्त ने समिति के सदस्यों से कहा कि इस पार्क के बेहतरी के लिए जो भी करना पड़े करें और इसे और भी गैरवशाली बनाएं जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। मौके पर उपरोक्त के अलावा स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, ताराचंद जैन दिगंबर जैन धर्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष, पूर्व पार्षद सह भाजपा नेत्री रीता चौरसिया, सुधीर देव समिति के अध्यक्ष, प्रो रामनंदन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला खेल पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समिति के सम्मानित सदस्य आदि उपस्थित थे।









