
झारखंड कुर्मी महासभा की देवीपुर प्रखंड कमेटी का हुआ गठन
अध्यक्ष प्रमोद राउत व महासचिव चुने गए बबलू राव
समाज को गांव स्तर पर मजबूत कर चट्टानी एकता का परिचय दे: डॉ राजीव रंजन
देवघर। सोमवार को झारखंड कुर्मी महासभा देवघर जिला कमेटी की ओर से देवीपुर प्रखंड के रामसागर गांव में महासभा के अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। मौके पर देवीपुर प्रखंड कमेटी के गठन किया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से प्रमोद राउत, महासचिव बबलू राव, उपाध्यक्ष बैजू रावत व सोनू राउत को चुना गया। डॉ राजीव रंजन ने समाज के लोगो को समाज के प्रति कार्य करने, समाज को संगठित करने व गांवो में समाज की एकजुटता लाने के प्रति प्रेरित और जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जब तक गांव के लोग समाज में एक दूसरे का मदद कर एक दूसरे के सुख दु:ख में साथ देंगे और एक दूसरे के प्रति गहरी सहानुभूति रखेंगे तभी ग्रामीण क्षेत्रों में समाज एक मजबूत इकाई के साथ खड़ा होगा। मौके पर उन्होंने कहा कि समाज को गांव स्तर पर मजबूत कर चट्टानी एकता का परिचय दे, ताकि हम समाज को सशक्त बनाने के साथ अपनी राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने समाज के लोगों से आपसी मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बने और समाज उत्थान का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जब समाज सशक्त होगा तो हम स्वयं सशक्त बनेंगे। बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के वरिष्ठ सदस्य भूषण राउत, प्रदेश कमेटी सदस्य रवि राउत, उपाध्यक्ष पपलू राउत, युवा अध्यक्ष प्रमेश राव, महानगर अध्यक्ष शिवम राउत, देवघर ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष विकाश राउत, नर्सिंग राउत, अंगद राउत, पुलिस राउत, प्रताप राउत, भीम राउत, रणजीत राउत, गुड्डू राउत, राकेश राउत, मुकेश राउत, प्रह्लाद राउत, भीम राउत, सुजीत राउत, लाला राउत, पप्पू राउत, दीपक राउत, प्रमोद राउत, श्याम राउत, सूरज राउत, आतिश, उदय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









