श्रावणी मेला की तैयारी को नगर आयुक्त ने किया कांवरिया पथ व बाबा मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रावणी मेला की तैयारी को नगर आयुक्त ने किया कांवरिया पथ व बाबा मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण

देवघर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के सफल आयोजन हेतु देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने गुरुवार को बाबा मंदिर परिसर सहित सभी प्रमुख पहुंच पथों एवं नगर निगम क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी नालों एवं कांवरिया पथ की विशेष मरम्मत कराने का निर्देश सहायक अभियंता श्री पारस कुमार को दिया। साथ ही मेला हेतु जारी निविदाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को 15 दिनों के भीतर पूर्ण करने का सख्त निर्देश भी दिया गया। बाबा मंदिर के बेसमेंट में स्थित इलेक्ट्रिकल पैनल रूम में हो रहे पानी के रिसाव पर गंभीरता दिखाते हुए नगर आयुक्त ने उसे 7 दिनों के भीतर दुरुस्त करने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया। मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु नगर प्रबंधक श्री प्रकाश मिश्रा एवं श्री सतीश कुमार दास को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें नियमित रूप से क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। पूजा के बाद बाबा मंदिर से निकलने वाले बेलपत्रों के संग्रहण स्थल का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता को पूरे सिस्टम का असेसमेंट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, ताकि बेलपत्रों का भविष्य में पुनः उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। निरीक्षण दौरे में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत कुमार सिंह, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, कनीय अभियंता रितेश कुमार, संकेत कुमार, सौरभ चतुर्वेदी एवं सफाई शाखा से मनीष भारद्वाज, विकास मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें