
करंट लगने से 18 वर्षीय गौतम की मौत, आज ही निकला इंटर कला का परीक्षा परिणाम
चार घंटे सारठ सारवां मार्ग जाम, एक किमी से अधिक लगी वाहनों की कतार
तीन थाना की पुलिस घटनास्थल पर कर रही थी कैंप
देवघर। जिले के सारवां थाना क्षेत्र के नौखिला गांव के गौतम कुमार यादव 18 वर्ष को क्या पता था कि आज ही उसका इंटर कला संकाय का रिजल्ट घोषित किया जाएगा और आज ही उसकी मौत विद्युत करंट लगने से उसकी मौत हो जाएगी। यह हृदय विदारक घटना गुरुवार को सुबह छह बजे के आसपास की बताया जाता है। लोगों का कहना है कि नौखिला गांव के चतुरानंद यादव के पुत्र गौतम कुमार यादव गांव के समीप स्थित नदी की ओर सुबह में शौच करने गया था और एक गढ्ढे से पानी ले रहा था। इस दौरान वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर सारवां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सारवां सारठ मार्ग को बलिडीह गांव के पास दोपहर तीन से शाम सात बजे तक जाम कर दिया।

आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने के लिए पुलिस के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जुटे हुए थे। जाम स्थल पर सारवांं, सारठ व कुंडा थाना की पुलिस कैंप कर रही है। सूत्रों का कहना है कि घटना के एवज में संवेदक की ओर से मुआवजा के तौर पर पांच लाख रुपए देने पर सहमति बनी है। संबंधित आश्रित के खाते में राशि ट्रांसफर होने के बाद जाम हटाया दिया गया। सड़क जाम में एंबुलेंस व कैश वैन को भी रोका, लेकिन समझाने बुझाने के बाद पुलिस निगरानी में एंबुलेंस को पास दिया गया। लेकिन कैश वैन को आगे नहीं जाने दिया। लोगों का आक्रोश इस कदर था कि यदि कोई अगले बगल से निकलने का प्रयास करने वाले दो पहिया व तीन पहिया वाहनों चालकों को हाथों में बांस के लाठी लेकर व दौड़ा दौड़ा कर रोक रहे थे और लाठी पटक रहे थे। परिजनों का रो रो कर हालत गंभीर है। फिलहाल शव का अंतिम संस्कार किए जाने की तैयारी की परिजनों द्वारा की जा रही है।










