
प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में अंडर 17 व अंडर 19 बालक व बालिका कई प्रतिभागी बने विजेता व उपविजेता
देवघर। शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र देवघर के तत्वाधान में प्रखंडस्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय आरमित्रा प्लस टू सीएमएसओई के इंडोर हॉल में किया गया। जिसमें देवघर प्रखंड के सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक व बालिका तथा अंडर 19 में बालक व बालिका वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के एकल एवं युगल खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का उद्धघाटन रमेश कुमार झा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी देवघर द्वारा किया गया। साथ में प्रखंड संसाधन केंद्र देवघर के एमआईएस पंकज कुमार, बीआरपी सितांशु सिन्हा एवं राधेश्याम झा उपस्थित थे। प्रतियोगिता में अंडर 17 एकल बालिका वर्ग में अनोखी कुमारी मातृ मंदिर सीएमएसओई देवघर विजेता एवं उपविजेता रिया घोष जीएस हाई स्कूल देवघर रही। अंडर 19 एकल बालिका वर्ग में नंदिनी कुमारी मातृ मंदिर सीएमएसओई विजेता एवं शिवानी कुमारी केजीबीभी सीएमएसओई देवघर उप विजेता रही। युगल प्रतियोगिता बालिका वर्ग अंडर 17 में संयुक्त रूप से सोनाक्षी कुमारी एवं प्रिया कुमारी मातृ मंदिर विजेता रही तथा चांदडीह की खिलाड़ी चांदनी एवं मुक्ति उप विजेता रही। अंडर 19 युगल बालिका वर्ग में जीएस हाई स्कूल देवघर की सुहानी और अनन्या प्रकाश विजेता और खुशबू कुमारी एवं रीना हेम्ब्रम केजीबीभी सीएमएसओई देवघर उपविजेता रही। वहीं बालक वर्ग एकल अंडर 17 में फैजान मुस्तफा आरएल सर्राफ हाई स्कूल विजेता और जीएस हाई स्कूल के रोहित कुमार उपविजेता रहे। एकल बालक वर्ग अंडर 19 में तुषार कुमार आरमित्रा के विजेता और मानिकपुर उच्च विद्यालय के अजित कुमार उपविजेता रहे। प्रतियोगिता के क्रम में बालक युगल अंडर 17 वर्ग में सूरज कुमार एवं शानू कुमार जीएस हाई स्कूल विजेता एवं शिवम कुमार और सागर कुमार आरके हाई स्कूल जसीडीह उपविजेता घोषित हुए। अंडर 19 युगल बालक वर्ग में पीयूष कुमार,अभिनव राज जीएस हाई स्कूल विजेता एवं उपविजेता राकी कुमार, नीरज कुमार उच्च विद्यालय मानिकपुर रहे। प्रतियोगिता का सफल संचाल एवं निर्णयन में देवघर प्रखंड के शारीरिक शिक्षकों यथा संतोष पटेल, मो शाहिद शेख,मणिभूषण ठाकुर, डॉ पंकज सिंह, निर्मलेन्दु गायन, हरिदास कुमार, राकेश रंजन, श्याम मिलन मौर्य, निर्मल वर्मा, मधुसूदन सिंह, मयूरी कुमारी एवं खिलाड़ी मौजूद थे।









