
शिवगंगा क्षेत्र के दुकानदारों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने का निर्देश
देवघर। श्रावणी मेला के दौरान बाबा नगरी को स्वच्छ एवं श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाए रखने हेतु देवघर नगर निगम की ओर से शिवगंगा क्षेत्र के चारों ओर स्थित सभी दुकानदारों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकान व प्रतिष्ठान के सामने 200 लीटर क्षमता वाला डस्टबिन (कूड़ेदान) अनिवार्य रूप से रखें। दुकान से उत्पन्न कचरा सड़क या सार्वजनिक स्थल पर न फेंकें, उसे डस्टबिन में ही डालें। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें। यदि किसी दुकान के सामने डस्टबिन नहीं पाया गया या स्वच्छता नियमों का उल्लंघन किया गया तो संबंधित दुकानदार पर नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आर्थिक दंड लगाया जाएगा। मंगलवार से सभी दुकानों में डस्टबिन की उपलब्धता का सघन जांच नगर निगम द्वारा किया जाएगा। सभी दुकानदारों से अनुरोध है कि डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें। डस्टबिन दुकान में नहीं पाए जाने पर आर्थिक दंड का भागी बनना पड़ सकता है। साथ ही ट्रेड लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।









