
श्रावणी मेला को ले झारखंड कुरमी महासभा की बैठक संपन्न
आपातकालीन सेवा हेतु हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था करने सहित कांवड़ियों के सेवा हेतु लगाया जाएगा शिविर
देवघर। रविवार को झारखंड कुरमी महासभा देवघर की महत्पूर्ण बैठक डॉ राजीव रंजन अध्यक्ष झारखंड कुरमी महासभा देवघर की अध्यक्षता में देवघर डेंटल क्लिनिक करनीबाग कुंडा रोड में आयोजित हुआ। जिसमें श्रावणी मेला स्पेशल विशेष रूप से चर्चा कर आपसी सहमति से श्रावणी मेला में शहर के विभिन्न स्थानों पर आपातकालीन सेवा हेतु हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था करने, श्रावणी मेले में कांवड़ियों के सेवा हेतु शिविर लगाया जाएगा। जिसमें स्वस्थ संबंधी सलाह, दर्द निवारक मलहम व दवा के साथ महिला प्रकोष्ठ द्वारा नींबू व चीनी शर्बत के साथ फल आदि का वितरण किया जाना सुनिश्चित हुआ। पिछले दिनों स्वस्थ पदाधिकारी देवघर द्वारा महसभा को श्रावणी मेला स्पेशल बुलाए गए बैठक में हुए बात को अमल करते हुए महासभा के लगभग 10 सदस्य स्वस्थ विभाग के विभिन्न शिवरों में अपनी निःशुल्क सेवा देगे। बैठक में मीनाक्षी कुमारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, गीता देवी, मनोज कुमार राव महासचिव, पपलू राव, संजय कुमार राउत, भूषण राउत, परमेश राव युवा अध्यक्ष, मुकेश कुमार राउत, बैजू राउत, दिलीप राउत, निखिल कुमार, राजीव कांत राउत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।









