
झामुमो का समस्या आप बताओ समाधान हम ढूंढेंगे कार्यक्रम की शुरुआत
महानगर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी सहित अन्य लोग कार्यक्रम में हुए शामिल
देवघर। शुक्रवार को जेएमएम महानगर कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम समस्या आप बताओ समाधान हम ढूंढेंगे का शुभारंभ शहर के वार्ड नंबर 1 के धोबिया गली मोहल्ला एवं जसीडीह बाजार में घर-घर जाकर किया गया। साथ ही समस्याओं का समाधान के लिए जानकारी प्राप्त किया और कुछ समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी कराया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वार्ड अध्यक्ष शेखर राउत उर्फ कारू राउत ने किया। उनके साथ अतिथि के तौर पर महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, दीपक दास, प्रमोद दास, महादेव पासवान, कुमारी अंशुमाला, ललन मंडल, नितिन राउत, रणजीत पंडित, अनमोल कुमार, आदर्श कुमार, राकेश, विवेक कुमार सहित मंच मोर्चा के सदस्य मौजूद थे। मौके पर महानगर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज त्यौहार रहने के बावजूद सबों ने अपना कीमती समय निकालकर पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हुए यह बहुत बड़ी बात है। उम्मीद ही नहीं मुझे विश्वास है आगे भी यह कार्यक्रम निर्वाध रूप से चलेगा।









