
विश्व रक्तदाता दिवस पर एम्स व रेडक्रास का रक्तदान शिविर 14 को, पोस्टर हुआ लोकार्पण समारोह
देवघर। एम्स देवघर प्रांगण में आगामी विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले 100 से अधिक यूनिट रक्तदान शिविर हेतु पोस्टर लोकार्पण समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। इस आयोजन का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व उपायुक्त सह अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी देवघर नमन प्रीयेश लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी देवघर रवि कुमार ने किया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि कार्यकारी निदेशक सह सीईओ एम्स देवघर डॉ सौरव वार्ष्णेय, उपनिदेशक एम्स देवघर ले. कर्नल अविक दास सर, डॉ इंद्रनील दास ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, जितेश राजपाल चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर, पियूष जायसवाल वाइस चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर संजय मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य रेड क्रॉस देवघर उपस्थित थे।
एम्स देवघर सेवा, संवेदना और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक: डॉ सौरव वार्ष्णेय
डॉ सौरव वार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि एम्स देवघर स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ सामाजिक सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर एम्स देवघर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। इस वर्ष 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। एम्स देवघर का यह प्रयास न केवल चिकित्सा सेवा की दिशा में एक उदाहरण है, बल्कि यह समाज सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है।
देवघरवासियों से विनम्र अपील
हम देवघर के सभी जागरूक नागरिकों, युवा वर्ग, सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों से आह्वान करते हैं कि वे इस मानवीय कार्य में भाग लें। आपके एक यूनिट रक्त से किसी को जीवनदान मिल सकता है।









