
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा
श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी वीवीआईपी दर्शन पर पूर्ण रूप से रहेगा रोक: मंत्री
देवघर। सूबे के नगर विकास व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में जिले के आला अधिकारियों के साथ 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सेवा प्रदान करने को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सुलभ व सुरक्षित जलार्पण के साथ देवतुल्य श्रद्धालुओं को बाबा नगरी में बेहतर अनुभूति की हो प्राप्त हो ऐसी तैयारी करने सहित अन्य निर्देश देते हुए कहा कि सभी टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के आवासन की सुविधा को वृहत और बेहतर किया जाएगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के साथ देवघर नगरी को भव्य तरीके से सुसज्जित करें।

मेला क्षेत्र में पेयजल, शौचालय, स्नानगृह के साथ मिस्टकूलिंग और इंद्र वर्ष की संख्या में इजाफा किया जाएगा। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर वीआईपी वीवीआईपी दर्शन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगा। मंत्री ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में क्यू आर कोड के माध्यम से फीडबैक सिस्टम को डेवलप किया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। श्रावणी मेला के दौरान देवघर और बासुकीनाथ के बीच आवागमन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। मंत्री ने राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी को 5 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बाबा मंदिर का नीर ट्रीटमेंट प्लांट और बेलपत्र प्लांट को पुनः करे शूरू। मंत्री सुदिव्य कुमार ने राजकीय श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही अतिक्रमण मुक्त कावड़िया पथ, बेहतर आवासन, व्यवस्थित पार्किंग, साफ-सफाई, पेयजल, और शौचालय की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। खिजुरिया से शिवगंगा तक एलिवेटेड रोड को लेकर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया।

दर्शनीया मोड़ पर अंडरपास निर्माण एवं दुम्मा से खिजुरिया परमानेंट सेड को लेकर प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में उपरोक्त के अलावा संथाल परगना कमिश्नर लालचंद डाडेल, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, जेटीडीसी के एमडी, पुलिस अधीक्षक देवघर, पुलिस अधीक्षक दुमका, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), कार्यपालक अभियन्ता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियांत्रिकी विद्युत प्रमंडल धनबाद, कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियांता भवन निर्माण निगम, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।










