सारवां थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव में 12 वर्षीय किशोर की हत्या मामले में चढ़ रहा है सियासी पारा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सबसे बड़ा सवाल: नेताओं की आवाजाही से मिलेगा न्याय और शोकाकुल परिवार का कम होगा दु:ख ?

सारवां थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव में 12 वर्षीय किशोर की हत्या मामले में चढ़ रहा है सियासी पारा 

महिला नेत्री निर्मला भारती, कांग्रेस नेता मुनम संजय के झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे मृतक मनीष के घर

देवघर। जिले के सारवां प्रखंड के कुशमाहा पंचायत के बनियाडीह में सुरेंद्र दास के 12 वर्षीय पुत्र मनीष उर्फ मनसुवा दास की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद इस मामले में सियासी पारा चढ़ने लगा है। सभी इस जघन्य हत्याकांड की निंदा कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर अब तक महिला नेत्री निर्मला भारती, कांग्रेस नेता मुनम संजय व झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, जिप सदस्य के पति संजय राय, भाजपा के चिरंजीवी यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नेता व कार्यकर्ताओं के साथ मृतक मनीष के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देकर न्याय की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर कोई एसपी अजीत पीटर डूंगडूंग से मिल रहे हैं तो कोई मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों से बात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं। जबकि सारवां थाना पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब सवाल उठता है कि पुलिस अपना काम कर रही है तो राजनीतिक दलों के शोक संतप्त परिजनों को आश्वासन के अलावा कोई ऐसा काम क्यों नहीं करते हैं कि जिससे शोकाकुल गरीब परिवार को पुत्र खोने का गम कुछ कम हो जाए और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो। पुलिस अपना काम कर रही है तो इस मामले में सियासी रंग दिया जाना कहा तक उचित है। न्याय करना और सजा देना तो न्यायालय का काम है। जबकि हर कोई इस जघन्य कृत्य की निंदा कर रहे हैं। क्या ऐसे राजनीतिक दलों के नेताओं की आवाजाही से न्याय और शोकाकुल परिवार दु:ख कम होगा यह आज समाज के सामने सबसे बड़ा सवाल है?

मंत्री हाफिजुल हसन के निर्देश पर झामुमो जिला अध्यक्ष पहुंचे बनियाडीह गांव 

झामुमो की ओर से सोशल मीडिया पर जारी तस्वीर व प्रेस रिलीज में कहा गया है कि देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव में बीते दिनों 12 वर्षीय दलित बचे की निर्मम हत्याकांड को लेकर सूबे के अल्पसंख्यक एवं जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के निर्देशानुसार झामुमो जिला अध्यक्ष  संजय शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को बनियाडीह गांव मृतक के घर पहुंचे एवं हाल चाल लिया और शोक-संवेदना व्यक्त किया। साथ ही परिवार को हर संभव मदद एवं दोषी व्यक्तियों के ऊपर शक्त करवाई हेतु आश्वासन दिया। सारवां थाना प्रभारी ने जिला कमेटी की अगुवाई करके पीड़ित परिवारों एवं गांव के समुदायों के बीच में संवाद स्थापित कराया। जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता के लिए सारवां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से कार्यालय में मिलकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बातें की। साथ ही जिला अध्यक्ष ने विषय वस्तु से मंत्री को फोन कर अवगत कराया। दलितों के हक और अधिकार के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा हर समय साथ है। मौके पर श्यामकांत झा, नंदकिशोर दास, गोपाल दास, सत्येंद्र हाजरा, मुनेश्वर मांझी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

मृतक के घर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी, गांव में तीन चौकीदार प्रतिनियुक्त 

इस घटना को लेकर गुरुवार को बनियाडीह गांव मृतक के घर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है और गांव में पुलिस प्रशासन की ओर से तीन चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई है।  लोग देवघर के पुलिस कप्तान अजीत पीटर डूंगडूंग से उनके  मुलाकात कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों व आरोपियों के परिजनों द्वारा शोकाकुल परिवार को धमकी दी जा रही है और  मृत मनीष दास की मां के साथ मारपीट भी की है।  बता दें कि घटना के बाद पोस्टमार्टम हुए शव को आक्रोशित लोगों ने सड़क पर रखकर देवघर सारवां मार्ग को जाम कर दिया था। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन व टीम बादल के प्रयास से तीन घंटे बाद जाम हटाया जा सका था। आरोप है कि गांव के कुंदन सिंह, लोधा सिंह व कारू सिंह ने मनीष दास की हत्या की है। सारवां थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कहा जा रहा है कि पूर्व में आरोपियों द्वारा मृत मनीष दास के पिता सुरेन्द्र दास को गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ झूठी गवाही देने के लिए कहा था, जिससे इंकार करने पर ही घटना को अंजाम दिया गया है। सच्चाई चाहे जो कुछ भी हो न्याय करना और सजा देना तो का काम है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें