राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को ले उपायुक्त ने की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को ले उपायुक्त ने की बैठक

राष्ट्रपति के आवागमन वाले प्रस्तावित मार्गों पर अतिक्रमण हटाने व  सड़क की मरम्मत कराने सहित दिए कई निर्देश

देवघर। शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी 10 व 11 मई को देवघर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा रुटलाइन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के आवागमन वाले प्रस्तावित मार्गों पर अतिक्रमण और सड़क की मरम्मत का कार्य कार्यपालक अभियंता अविलम्ब सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने राष्ट्रपति के आगमन से जुड़े सभी छोटी से छोटी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए कार्याे को बेहतर तरीके से करने हेतु अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही बाबा मंदिर, एम्स, एयरपोर्ट व सर्किट हाउस में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परिचय पत्र, वाहन पास आदि को पूर्ण रूप से ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से राष्ट्रपति के आने जाने वाले रूट लाइन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक, रुटलाइन सहित सभी पहलुओं की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, नजारत उप समाहर्ता शैलश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी वेंकटेश प्रसाद, डीएसपी ट्रैफिक, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर मनोज कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता नागेन्द्र नाथ देवनाथ, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें