
वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन
डॉ एनडी मिश्रा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के नेत्र की गई जांच, दिया गया नि: शुल्क दवा व परामर्श
बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस, जूता मौजा, किताब, कॉपी पेंसिल, बैग सहित अन्य सामग्री कराई गई उपलब्ध
देवघर। वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एनडी मिश्रा के नेतृत्व में जिले के सोनारायठाडी प्रखंड के मगडीहा मुस्लिम टोला के स्कूल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग एक सौ स्कूली बच्चों को डॉ एनडी मिश्रा ने आंख की जांच कर आवश्यक दवाइयां और रोग निदान के लिए परामर्श दिए। शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों में दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर और उनका समाधान करना था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर बच्चे को खराब दृष्टि की बाधा के बिना अकादमिक रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर मिले। मौके पर सभी बच्चों को यूनिफार्म, पेंट व स्कर्ट भी डॉ एनडी मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावे ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या नेत्र जांच करवाया। डॉ मिश्रा द्वारा उन्हें भी दवाई और आवश्यक सलाह दिया गया। मौके पर डॉ एनडी मिश्रा ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। वे हमें अपने आस-पास की दुनिया को देखने में मदद करती हैं।

इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। ताकि आगे की किसी भी प्रकार की क्षति को रोका जा सके। मौके पर ग्रामिणों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि आज के इस भौतिक युग में इस तरह के शिविर का आयोजन बहुत ही मानवीय और पुण्य का काम है। क्योंकि आंखें हैं तो सब कुछ है अन्यथा कुछ नहीं। ग्रामीणों ने कैंप का आयोजन करने वाले डॉ एनडी मिश्रा व वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन की टीम को साधुवाद दिया। ज्ञात हो कि वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा डॉ एनडी मिश्रा के नेतृत्व में देवघर जिले के सोनारायठाडी प्रखंड के मुस्लिम बाहुल गांव मगडीहा को शत प्रतिशत परिवार नियोजित गांव बना देने से उत्साहित टीम द्वारा सोनारायठाडी प्रखंड के पांच पंचायतों के दस गांव को पूर्णरूपेण जनसंख्या नियंत्रित पंचायत बनाने के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से बीच बीच में इस प्रकार का आयोजन कराया जाता है। इन गांव को शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ साथ जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से वैसे महिलाओं को जिनको दो बच्चे हैं उनका फैमिली प्लानिंग क तहत ऑपरेशन वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कराया जाता है। उनके बच्चों की देखभाल के तहत उन्हें पांच वर्ष तक सारी सुविधाएं दी जाती है। ताकि उनका परिवार स्वस्थ रहे। उन बच्चों को शिक्षित करने का जिम्मा भी टीम उठाती है। बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूता मौजा, किताब, कॉपी पेंसिल, बैग सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है।

डॉ मिश्रा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह से मगडिहा वासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन लाकर पूर्ण जनसंख्या नियंत्रित गांव में बदल पाया, आगे भी कुछ समय में इन पांचों पंचायतों को भी पूर्णरूपेण जनसंख्या नियंत्रित पंचायत के रूप में परिवर्तित कर पाउंगा।










