इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 23 वूमेंस टी 20 ट्रॉफी हजारीबाग वूमेंस टीम ने गुमला विमेंस को 4 विकेट से हराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 23 वूमेंस टी 20 ट्रॉफी

हजारीबाग वूमेंस टीम ने गुमला विमेंस को 4 विकेट से हराया

बेहतर प्रदर्शन के लिए हजारीबाग की वर्षा कुमारी को दिया गया मैन ऑफ द मैच

देवघर। सोमवार को स्थानीय केकेएन स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित  इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 23 वूमेंस टी 20 ट्रॉफी के तहत आज का मैच हजारीबाग बनाम गुमला के बीच खेला गया। बता दें कि देवघर को ग्रुप ए का वेन्यू मिला है। इस ग्रुप में हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची, देवघर, रामगढ़ और गुमला की टीम भाग ले रही है। आज के खेले गए मैच में हजारीबाग वूमेंस ने गुमला वूमेंस को 4 विकेट से हरा दिया। गुमला टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला वूमेंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 120  रन बनाई। गुमला टीम के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सीमा कुमारी ने 27 गेंद खेलकर 8 चौका की मदद से 38 रन बनाई। वहीं दूसरे बल्लेबाज मेघा तिर्की ने 35 गेंद खेल कर 7 चौकों की मदद से 33 रन बनाई।हजारीबाग के तरफ से गेंदबाजी करते हुए पूजा कुमारी ने तीन विकेट लिया। वहीं दूसरे गेंदबाज अनीशा कुमारी और वर्षा कुमारी ने मिलकर अपनी टीम के लिए दो-दो विकेट निकाली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हजारीबाग की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हजारीबाग के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सोनी कुमारी ने 24 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाई। वहीं दूसरे बल्लेबाज रितिका कुमारी ने 21 गेंद खेल कर तीन चौका की मदद से 24 रन एवं वर्षा कुमारी ने 28 गेंद खेल कर तीन चौक की मदद से 23 रन बनाई। गुमला के तरफ से गेंदबाजी करते हुए श्वेता कुमारी ने तीन विकेट लिया एवं अनामिका ने दो विकेट लिया। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच  हजारीबाग की वर्षा कुमारी को दी गई। अंपायर की भूमिका में धर्मेंद्र कुमार और वकील अहमद थे। जबकि स्कोर की भूमिका में अमित कुमार तिवारी थे। डीआरडीओ के रूप में मनोज कुमार मौजूद थे। आज के मैच में देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से सचिव विजय झा, अनिल झा, संजय मालवीय, नीरज कुमार सिन्हा, इफ्तिखार शेख, अमरेंद्र कुमार, अभय गुप्ता, कंचन कुमार सौरभ, आलोक राजहंस, राकेश पांडेय मौजूद थे। उक्त जानकारी जीता क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने दी।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें