
शादी समारोह में पहुंचे तीन युवक सड़क दुघर्टना में घायल, एक की हालत नाज़ुक
देवघर। रविवार की रात जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के घटी सड़क दुघर्टना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से की एक हालत नाज़ुक बताया जा रहा है। घायलों में दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पोस्तर गांव निवासी 25 वर्षिय रंजीत कुमार यादव की हालत नाज़ुक बताया जा रहा है। जबकि दो अन्य बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के मायाबांध गांव के अनीस कुमार 20 वर्ष तथा मुन्ना कुमार 24 वर्ष शामिल है।

सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों घायल अपने मौसी के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होने देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव आए थे और कोई समान लाने धनराज यादव की हिरो बाइक संख्या जेएच 04 एसी 2453 पर सवार होकर मोहनपुर गए थे। जहां से वापस लौटने के क्रम में भगवानपुर गांव के पास घटी सड़क दुर्घटना के कारण तीनों घायल सड़क से दूर जाकर लहुलुहान होकर गिरें पड़े थे। तभी जेएमएम के मोहनपुर प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव की नजर घायलों पर पड़ी, जिसके बाद घटना की सूचना मोहनपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। जिसके बाद घायल के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का इलाज कराने में जूटे गए।










