जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न 

जिले के वैसे लोग जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है उनकी सूची करें तैयार: उप विकास आयुक्त

देवघर। बुधवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर  उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति कि बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में आधार पंजीकरण व अद्यतन केंद्रो की आवश्यकता का आकलन करते हुए आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सीएससी मैनेजर को निर्देशित किया कि वैसे लोग जिनका आधार कार्ड अभी तक नही बना है उनका सूचि तैयार करे, ताकि सभी का आधार कार्ड कैंप लगा कर बनाया जा सके। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजनो को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार से संबंधित कोई समस्या है, तो जिला परियोजना पदाधिकारी, युआईडी देवघर से संपर्क करते हुए समस्या का त्वरित निष्पादन कराये। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ सभी बाल विकाश परियोजना कार्यालयों में आधार किट व बाल आधार किट को एक्टिव करते हुए सभी 0-5 वर्ष के बच्चो का आधार बनाना सुनिश्चित करे।  उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि कैंप का रोस्टर बना कर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मेनेजर को दे, ताकि वो अपने बाल आधार किट भेज कर सभी बच्चो का आधार बनवा सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का संकुल साधन केंद्र (बीआरसी) में शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपरोक्त के अलावा डीआरडीए निर्देशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,  डाक अधीक्षक, सहायक प्रबंधक, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआइडी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सीएससी मैनेजर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool