हैंडबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष संतोषी ने बेंच प्रेस में प्राप्त किया प्रथम स्थान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हैंडबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष संतोषी ने बेंच प्रेस में प्राप्त किया प्रथम स्थान 

देवघर। सोमवार को शहर के नंदन पहाड़ शिल्पग्राम सभागार एमएस फिटनेस देवघर द्वारा आयोजित बैद्यनाथधाम क्लासिक झारखंड राज्य पावर लिफ्टिंग, बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 2025 में आयुष संतोषी ने सब जूनियर केटेगरी के 74 किलो ग्राम के बेंच प्रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागी ने भाग लिया था। आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला व राज्य का नाम रौशन किया। बता दें कि आयुष अपने खेल का अभ्यास अपने कोच राजेश रंजन एवं स्मार्ट जीम में संजय सिंह के साथ महावीर अखाड़ा में निरंतर रूप से करते आ रहे हैं। प्रतियोगिता में कुल 3 राज्यों बिहार, बंगाल व झारखंड के करीब 100 बॉडीबिल्डर ने भाग लिया। जिसमें आयुष संतोषी को बेस्ट लिफ्टर का खिताब दिया गया। मौके पर आयोजन समिति के मुख्य अतिथि मोनू सिंह, जीतू तांती, सोनू कुमार, राजेन्द्र पाटिल, आरएस पांडा सहित अन्य उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें