
विश्व योग दिवस पर देवघर एम्स में 30 बेड की इमरजेंसी सेवा शुरू
सांसद निशिकांत दुबे व व एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
देवघर। विश्व योग दिवस पर शनिवार से देवघर एम्स में 30 बेड का इमरजेंसी सेवा प्रारंभ हो गया। जिसका उद्घाटन गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने किया। इस इमरजेंसी सेवा में गंभीर मरीजों को अत्यधिक जीवन रक्षक इक्विपमेंट की सुविधा मिलेगी 30 बेड में 20 वेंटिलेटर की सुविधा है। सभी 30 बेड में क्रिटिकल इक्विपमेंट इंस्टॉल किए गए हैं। इसमें ऑक्सीजन हार्ट मॉनिटर डिफीटलेटर शाहिद कई इक्विपमेंट इंस्टॉल किए गए हैं। इसमें गंभीर रूप से बीमार एवं घायल रोगियों का जान बचाने में मदद मिलेगी।

इमरजेंसी सेवा की प्रारंभ में छाती में दर्द, पेट में दर्द, खांसी और खून की उल्टी सांस लेने में दिक्कत यदि रोगियों की भर्ती व इलाज शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही तीन महीने बाद इमरजेंसी सेवा में ट्रामा सेंटर की सुविधा भी शुरू की जाएगी। ट्रामा सेंटर में एक्सीडेंट सर की गंभीर चोट, रीड की हड्डी में चोट, छाती में चोट सहित गंभीर घायलों का इलाज शुरू होगा। अगले 6 माह में ब्रेन हेमरेज व हृदय गति वाले रोगियों की भी भर्ती होगी। मौके पर एम्स के चिकित्सक, अधिकारी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, पंकज सिंह भदौरिया, आकाश सिंह, राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।









