
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर नगर निगम की बैठक संपन्न
नगर आयुक्त ने 30 जून तक तैयारी पूर्ण करने का दिया निर्देश
देवघर। शुक्रवार को आगामी श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार कक्ष में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में उप नगर आयुक्त, सभी सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर एवं स्ट्रीट लाइट सहायक उपस्थित थे। इस दौरान नगर आयुक्त ने श्रावणी मेला को लेकर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय निर्माण कांवरिया पथ सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर दिशा-निर्देश दिए। सभी विभागों को कार्ययोजना के अनुरूप समयबद्ध ढंग से तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने 30 जून तक श्रावणी मेला संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। सभी कार्य का 60 दिनों तक रख रखवा करने हेतु संबंधित संवेदक को देने का निर्देश सहायक अभियंता पारस कुमार को दिया गया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए मेला को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि श्रावणी मेला में लाखों कांवरियों की भागीदारी को देखते हुए हर विभाग को अपनी भूमिका को गंभीरता से निभानी होगी। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की अब तक की तैयारियों की जानकारी दी एवं आगामी कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।









